विजय देवरकोंडा का जबरदस्त एक्शन अवतार, एक खतरनाक मिशन पर जासूस बना ‘सूर्या’
नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म किंगडम का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है और यह एक्शन, इमोशन और थ्रिल का जोरदार मेल लेकर आया है। . फिल्म में विजय एक अंडरकवर जासूस 'सूर्या' की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक खतरनाक मिशन पर निकलता है और खुद को जेल में पाता है। जहां से कहानी एक अप्रत्याशित मोड़ लेती है। . ट्रेलर का लॉन्च तिरुपति में एक इवेंट के दौरान हुआ, जिसके बाद विजय देवरकोंडा ने इसे अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “We built #Kingdom with fire in our hearts. A @gowtam19 action drama with an @anirudhofficial score. Today, I give you the trailer. Let it hit you like it hit me.”
फिल्म की कहानी एक डिस्टोपियन दुनिया में सेट है, जहां एक स्पाई मिशन उसे दुश्मनों के बीच छोड़ देता है. लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि वही जासूस उस सेना का हिस्सा बन जाता है जिसे वह नष्ट करने गया था.। ट्रेलर में विजय का एक्शन अवतार, इमोशनल सीन्स और अनिरुद्ध रविचंदर का पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर देखने-सुनने को मिलता है।
Leave A Comment