रक्षा मंत्रालय ने 37 छावनी अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने का फैसला किया
नयी दिल्ली । रक्षा मंत्रालय ने 37 छावनी अस्पतालों और 12 सैन्य अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि उसने आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के लिए आयुष मंत्रालय (एमओए) के साथ दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने आयुष मंत्रालय के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें एक, 37 छावनी अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के लिए है, जबकि दूसरा समझौता ज्ञापन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के 12 सैन्य अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के लिए है।'' वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर बैठक के दौरान समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए और गांधीनगर के महात्मा मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया, जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस भी मौजूद थे।
Leave A Comment