जी20 की सफलता सबूत है कि भारत वैश्विक मुद्दों पर नेतृत्व करने के लिए तैयार है: वनथी श्रीनिवासन
गुवाहाटी. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने यहां शनिवार को कहा कि नयी दिल्ली में जारी शिखर सम्मेलन समेत भारत की अध्यक्षता में सालभर से जारी जी20 कार्यक्रमों की सफलता यह साबित करती है कि भारत वैश्विक मुद्दों पर नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। श्रीनिवासन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, 60 शहरों में साल भर चलने वाले जी20 कार्यक्रमों और लगभग 30,000 प्रतिनिधियों के साथ 220 बैठकों ने भारतीय लोकतंत्र की जीवंतता, सांस्कृतिक विरासत और विविधता में एकता को प्रदर्शित किया है।'' उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हो रहा है। हमें खुशी है कि भारत की जी20 अध्यक्षता में वैश्विक नेतृत्व एक साथ आ रहा है... महिला मोर्चा जी20 प्रतिनिधियों और भव्य आयोजन की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता है।'' श्रीनिवासन ने कहा कि महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकें बहुत अहम हैं क्योंकि इनमें 2024 के संसदीय चुनाव और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोर्चा की योजना का खाका तैयार किया जाएगा। बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की सात पूर्वोत्तर राज्यों की 60 समेत कुल 200 पदाधिकारी भाग लेंगी। उत्तर पूर्व में पहली बार हो रही इस बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को छोड़कर, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं, 35 राज्यों की सदस्य भाग ले रही हैं। बैठकों के दौरान अलग अलग पांच सत्र होंगे। नगालैंड से सांसद पी कोन्याक और हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए गए कामाख्या प्रसाद तासा अलग-अलग सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता रविवार को भाजपा के संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा करेंगे।










Leave A Comment