युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया
बलिया (उप्र). बलिया जिले में चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अविवाहित युवती की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि रामपुर चिट गांव में गुड़िया यादव (24) की 27 अगस्त की देर रात उसके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को युवती के सगे भाई अनितेश यादव को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी अनितेश ने बताया कि उसकी बहन फोन से किसी से बात करती रहती थी, जिससे वह नाराज़ था। आरोपी तिवारी ने बताया कि 27 अगस्त को देर रात जब वह घर पहुंचा तो बहन को फोन से बात करता पाकर उसने उससे झगड़ा एवं मारपीट की और गुस्से में आकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है।










Leave A Comment