सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
तिरुपत्तूर. तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में सोमवार सुबह एक लॉरी ने सड़क पर खड़ी एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी चपेट में आए कम से कम सात लोगों की कुचलकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त पीड़ित सड़क किनारे बैठे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित वैन से सफर कर रहे थे और वाहन में आई खराबी के कारण वह सड़क किनारे बैठकर उसे ठीक किए जाने का इंतजार कर रहे थे।










Leave A Comment