निर्वाचन आयोग चुनावी राज्यों में अक्टूबर की शुरुआत तक अपना दौरा संपन्न कर लेगा
नयी दिल्ली. निर्वाचन आयोग अक्टूबर की शुरुआत तक पांच चुनावी राज्यों का दौरा संपन्न कर लेगा, जिसके बाद इन राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने की संभावना है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोग चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम का दौरा कर चुका है। यह सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत में राजस्थान और तेलंगाना का दौरा करेगा। आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे तथा अरुण गोयल शामिल हैं। दौरे के बाद, निर्वाचन आयोग इन राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
चुनाव की घोषणा से पहले आयोग का उन राज्यों का दौरा करना आम बात है जहां चुनाव होने हैं। ऐसे भी उदाहरण हैं जहां उसने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्यों का दौरा किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है। मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है जबकि तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। .










Leave A Comment