सड़क दुर्घटना में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, आठ घायल
संगारेड्डी . तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना चिन्ना कोदुर मंडल के अनंतसागर गांव के बाहरी इलाके की है। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए आठ अन्य छात्रों को सिद्दिपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र एसयूवी में सवार होकर परीक्षा देने करीमनगर गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना लौटते समय हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों की गाड़ी एक खड़ी लॉरी से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है।










Leave A Comment