शादी के लिए मना करने पर युवक ने बहन की गोली मारकर हत्या की...!
प्रयागराज, प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी बहन की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। धूमनगंज के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि असरावल खुर्द गांव में बुधवार को आरोपी आशीष यादव नाम के युवक ने शादी के लिए मना करने पर अपनी बहन शिवानी (18) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी आशीष ने तमंचे से अपनी बहन को गोली मारी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










Leave A Comment