प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम निस्संदेह सुरक्षित हाथों में हैं : पूर्व राष्ट्रपति कोविंद
नयी दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व की सराहना की तथा कहा कि जब वह सत्ता में हैं तो देश "निस्संदेह सुरक्षित हाथों में" है। प्रधानमंत्री के जीवन और योगदान पर एक पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोविंद ने मोदी को "असाधारण व्यक्तित्व और महान आत्मा" वाला व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि मोदी के व्यक्तित्व और जनता के साथ संवाद करने की उल्लेखनीय क्षमता ने उन्हें एक स्वीकार्य नेता बनाया। कोविंद ने नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह उनकी दृष्टि और नीतियों के कारण है कि भारत प्रवासी भारतीयों के लिए गौरव और कई देशों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा आम लोगों के लिए सोचते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम निस्संदेह सुरक्षित हाथों में हैं।'










Leave A Comment