प्रधानमंत्री ने कहा- महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना इस बात का संकेत है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली एक सशक्त और निर्णायक सरकार की जरूरत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक या नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक साधारण कानून नहीं है, बल्कि नये भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता की घोषणा है। नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में नारी शक्ति वंदन अभिनन्दन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने संसद में इस विधेयक के पारित होने पर देश की सभी महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लेकर उत्सव मनाया जाएगा और आने वाली पीढियां इसे याद करेंगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक विधेयक को पूरे उत्साह के साथ पारित करवाने के लिए दोनों सदनों, सभी राजनीतिक पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इससे पहले इस विधेयक को पारित कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किये गए, लेकिन इस विधेयक को लेकर हर कोई दिखावा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विधेयक का पारित होना इसका संकेत है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत की एक सशक्त और निर्णायक सरकार की जरूरत है।










Leave A Comment