नागपुर में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी, 500 लोगों का रेस्क्यू ...!
18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को यहां 4 घंटे में ही 4 इंच यानी 100 मिलीमीटर बारिश हो गई। अंबाझरी लेक ओवरफ्लो होने के कारण निचले इलाकों में पानी घुस गया है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिले के सभी विद्यालय (जिला एवं महानगर क्षेत्र) कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने आज छुट्टी की घोषणा की है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। अब तक करीब 500 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। राहत बचाव के लिए सेना की दो यूनिट पहुंची हैं। मौसम विभाग ने नागपुर सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।










Leave A Comment