सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल
बहराइच (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बहराइच-गोण्डा राजमार्ग पर खुटेहना के निकट बुधवार दोपहर बस एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुई भिड़ंत में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर थाना पयागपुर अन्तर्गत खुटेहना चौराहे के निकट सीमेंट लदी ट्राली व रोडवेज बस की आमने सामने हुई टक्कर के फलस्वरूप बस में सवार सात लोग घायल हो गए । उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शिवम (08), सना (1) तथा मीना (50) की मृत्यु हो गयी। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर घायलों को महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।










Leave A Comment