सितंबर में बिजली की खपत 10.7 प्रतिशत बढ़कर 140.49 अरब यूनिट
नयी दिल्ली। सितंबर महीने में अधिक उमस रहने से एयरकंडीशर और कूलर की जरूरत बढ़ने से देश में बिजली की खपत सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़कर 140.49 अरब यूनिट हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक साल पहले की समान अवधि में बिजली की खपत 126.91 अरब यूनिट थी, जबकि सितंबर, 2021 में यह 112.43 अरब यूनिट थी। सितंबर महीने में एक दिन की सर्वाधिक बिजली मांग की आपूर्ति बढ़कर 239.97 गीगावॉट हो गई। सितंबर, 2022 में एक दिन की अधिकतम बिजली आपूर्ति 199.50 गीगावॉट जबकि सितंबर, 2021 में 180.73 गीगावॉट थी। बिजली मंत्रालय ने पहले अनुमान जताया था कि गर्मियों के दौरान बिजली की मांग 229 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी। लेकिन बेमौसम बारिश के कारण अप्रैल-जुलाई में मांग अनुमानित स्तर तक नहीं पहुंची थी। हालांकि, जून में अधिकतम आपूर्ति बढ़कर 224.1 गीगावॉट के नए शिखर पर पहुंच गई जबकि जुलाई में यह 209.03 गीगावॉट रही। अगस्त में अधिकतम मांग फिर से बढ़कर 238.19 गीगावॉट तक पहुंच गई। दिल्ली की 70 लाख आबादी को बिजली की आपूर्ति करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि इस साल असामान्य रूप से ऊंचा तापमान होने से मांग अधिक बनी हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में भी त्योहारों के कारण मांग अधिक रहने की उम्मीद है।
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त और सितंबर में बिजली की खपत बढ़ने का मुख्य कारण उमस भरा मौसम और त्योहारी सीजन से पहले औद्योगिक गतिविधियों का बढ़ना भी है।

.jpg)








Leave A Comment