कोविड की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकारों को समर्पित स्मारक का उद्घाटन किया गया
नोएडा। देश भर में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों को समर्पित एक स्मारक का उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर जिले में सोमवार को उद्घाटन किया गया। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा बनाए गए इस स्मारक में देश के 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 497 पत्रकारों के नाम हैं जिनकी महामारी के दौरान मृत्यु हो गई थी। नोएडा मीडिया क्लब ने कहा, "यह स्मारक महामारी के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों के प्रति हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि का प्रतीक है। यह उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना, भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की उनकी इच्छा और 'पहले समाचार' देने की उनकी भावना को दर्शाता है।" यह स्मारक छह मीटर ऊंचा है और काले संगमरमर से बना है।
मीडिया क्लब ने कहा, "त्रिकोणीय स्मारक मीडिया की तीन धाराओं- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पर आधारित है।'' भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा सदस्य महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, विधायक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और किसान नेता राकेश टिकैत ने भी महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी।

.jpg)








Leave A Comment