केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शारजाह में स्काई बस की सवारी की
नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में यूस्काई टेक्नोलॉजी के स्काई बस की सवारी की। बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार वह प्राग से स्वेदश लौटने के दौरान शारजाह में यूस्काई के ‘पायलट प्रमाणन और अनुभव केंद्र' को देखने गये और इस दौरान सुरक्षा और बचाव का जायजा लेने के लिए स्काई बस की सवारी की। यूस्काई टेक्नोलॉजी ने स्काई बस समाधान विकसित किया है और इस परिवहन सेवा को भारत में लाने के लिए आईस्काई मोबिलिटी ने यूस्काई के साथ करार किया है। बयान में कहा गया कि स्काई बस एक स्थायी, भीड़-मुक्त शहरी परिवहन समाधान प्रदान करती है। यह शहरी निवासियों को कुशल परिवहन प्रदान करते हुए प्रदूषण और यातायात की भीड़ को कम करती है। बयान के अनुसार, इसमें रेल केबल प्रणाली ‘एलिवेटेड' यानी जमीन से ऊपर होती है। अत: भूमि का कम उपयोग होता है, जिससे यह देश की परिवहन बुनियादी ढांचे के लिए मूल्यवान बन जाती है।










Leave A Comment