आभूषण की दुकान में चोरी : अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
-आरोपी श्रीवास को बिलासपुर सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने किया था गिरफ्तार
नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने भोगल इलाके में स्थित आभूषण की एक दुकान में चोरी के मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को बृगुरुवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी श्रीवास को छत्तीसगढ़ से ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था और उसे यहां मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आकांक्षा गर्ग के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत की अर्जी मंजूर कर ली। दिल्ली पुलिस को छत्तीसगढ़ की अदालत से मंगलवार को आरोपी श्रीवास की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली थी।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें चोरी के आभूषण मिल गए हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पता लगाया जाएगा कि उसने वारदात को कैसे अंजाम दिया। पुलिस ने कहा था कि आरोपी श्रीवास को 29 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके पास से चोरी के आभूषण और नकदी बरामद की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी की आधिकारिक गिरफ्तारी और ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत में एक अर्ज़ी दायर की थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ज़ेवरात की दुकान के स्ट्रॉन्गरूम से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चुरा लिये थे।










Leave A Comment