एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में चार की मौत, दो घायल
नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक द्वारा दो कैंटर को टक्कर मार देने और इसके परिणामस्वरूप कुछ अन्य वाहनों के आपस में टकराने से चार लोगों की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कैंटर से टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि दो अन्य वाहन भी उससे टकरा गए। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में कैंटर चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई है तथा दो अन्य वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि घटना के संबंध में रोजका मेव पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नरहेड़ा गांव के उदय चाद (42), अलवर के प्रेमचंद (34) और महेंद्र (28) तथा अलीगढ़ के सुनील (31) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, हादसा एक्सप्रेसवे पर झिरना घाटी के पास हुआ।










Leave A Comment