कुल्लू दशहरा उत्सव का आयोजन 24-30 अक्टूबर के बीच
नयी दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 24 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। राज्य के मुख्य संसदीय सचिव (पर्यटन) सुंदर सिंह ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह समारोह रघुनाथजी की प्रसिद्ध रथयात्रा के साथ शुरू होगा और 300 से अधिक स्थानीय देवी-देवताओं की झांकियां निकाली जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्सव का मुख्य आकर्षण 25 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कार्निवल और 30 अक्टूबर को कुल्लू कार्निवल का आयोजन होगा।










Leave A Comment