डाक विभाग ने बावड़ियों पर विशेष पोस्टकार्ड जारी किये
छत्रपति संभाजीनगर। डाक विभाग के महाराष्ट्र सर्किल ने राज्य की आठ प्राचीन बावड़ियों पर विशेष पोस्टकार्ड जारी किये हैं। इनमें मराठवाड़ा क्षेत्र की चार बावड़ियां भी शामिल हैं। बावड़ियां में भूजल स्तर तक नीचे जाने के लिए भूमिगत सीढ़ियां होती हैं। सजावटी और शिल्पविद्या विशेषताओं वाली ये संरचनाएं पूरे भारत में, विशेष तौर पर शुष्क क्षेत्रों में लोकप्रिय थीं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘महाराष्ट्र के डाक विभाग ने पोस्टकार्ड प्रकाशित किये हैं, जिसमें राज्य की आठ बावड़ियों की तस्वीरें हैं। इसमें परभणी जिले के वालूर में स्थित बावड़ी के साथ-साथ उसी जिले के आर्वी, पिंगली और चारथाना की बावड़ियां भी शामिल हैं।'' इसमें कहा गया कि अन्य चार बावड़ियां सतारा, नासिक में गिरनारे, पुणे में मंचर और अमरावती में महिमापुर की हैं। महाराष्ट्र सर्किल के मुख्य महाडाकपाल केके शर्मा, महा डाकपाल अमिताभ सिंह की मौजूदगी में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर ये पोस्टकार्ड जारी किये गये।










Leave A Comment