चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दो एसपी और दो कलेक्टरों का तबादला
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के बाद मध्य प्रदेश में दो पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और दो जिला कलेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ईसीआई के निर्देशों के बाद जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड के एसपी मनीष खत्री का तबादला कर दिया गया है। विद्यार्थी और खत्री को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) बनाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह, खरगोन के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम के जिला कलेक्टर नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी को भी भोपाल में राज्य सचिवालय में उप सचिव के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया।










Leave A Comment