पंकज बोहरा ने आईएसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला
नयी दिल्ली. पंकज बोहरा ने उद्योग मंडल इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। आईएसीसी, भारत में 14 कार्यालयों और अमेरिका में 27 साझेदार संगठनों वाला 55 साल पुराना उद्योग मंडल है। इसका उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है। चार्टर्ड अकाउंटेंट 69 वर्षीय बोहरा ने कहा, ‘‘आज भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बनकर उभर रहा है। दोनों देशों के बीच संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं और एक नई ऊंचाई में प्रवेश करने को तैयार हैं।'' चार दशकों से अधिक के पेशेवर अनुभव के साथ, बोहरा वर्तमान में पंकज बोहरा एंड कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में वरिष्ठ भागीदार के रूप में कार्यरत हैं।










Leave A Comment