हिमाचल परिवहन चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी मंदिरों के दर्शन के लिए बस सेवा शुरू करेगा
शिमला. हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) राज्य के ऊना और कांगड़ा जिलों में चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी मंदिरों के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा शुरू करेगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर से खाटूश्याम मंदिर और नैना देवी मंदिर से बाबा बालकनाथ मंदिर तक 'प्रथम दर्शन सेवा' बस सेवा योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम नए रूट शुरू करने के अलावा शिमला से अमृतसर, शिमला से चिंतपूर्णी तथा शिमला से हाटकोटी मंदिर जैसे पुराने मौजूदा मार्गों को प्रचारित करने के लिए दो रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। ठाकुर ने बृहस्पतिवार को बताया कि हर साल 1.5 करोड़ से अधिक लोग चिंतपूर्णी तथा ज्वालामुखी मंदिर आते हैं और इसका उद्देश्य आरामदायक एवं सस्ती यात्रा प्रदान करना है। यह बस सेवा नवरात्रि उत्सव के दौरान सभी सातों दिन और उसके बाद सप्ताहांत पर उपलब्ध होगी। बस सेवा सुबह आठ बजे धर्मशाला से शुरू होगी और सुबह 10.30 बजे चिंतपूर्णी मंदिर, अपराह्न दो बजे ज्वालामुखी मंदिर जबकि शाम 5.30 बजे वापस धर्मशाला पहुंचेगी। इसकी टिकट बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गई।










Leave A Comment