दिग्गज वामपंथी नेता अच्युतानंदन 100 साल के हुए
नयी दिल्ली ।कांग्रेस कुछ वरिष्ठ नेताओं ने दिग्गज वामपंथी नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के 100 वर्ष के होने पर शुक्रवार को राजनेता के रूप में उनकी सराहना की।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता का राजनीति और सार्वजनिक जीवन में ‘उल्लेखनीय करियर’ रहा है।अच्युतानंदन केरल में सत्तारूढ़ माकपा के इतिहास में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। वेलिक्ककथु शंकरन अच्युतानंदन को उनके प्रशंसक ‘कामरेड वीएस’ कहते हैं। 1964 में भाकपा के विभाजन के बाद जब माकपा का गठन हुआ तो इसके प्रमुख नेताओं में अच्युतानंदन थे।
अच्युतानंदन 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे।रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जीवन के 100 वर्ष तक पहुंचने का मौका बहुत लोगों को नहीं मिलता, लेकिन वीएस अच्युतानंदन आज 100 साल के हो गए। राजनीति और सार्वजनिक जीवन में उनका करियर उल्लेखनीय रहा है। वह माकपा के दिग्गज नेता रहे हैं। केरल और राज्य की राजनीति पर अपनी छाप छोड़ी है।”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने अच्युतानंदन की सराहना करते हुए कहा कि वह एक योद्धा रहे हैं, जिन्होंने उन मुद्दों के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी, जिनके बारे में उनका मानना था कि ये लोगों की भलाई के लिए हैं।

.jpg)








Leave A Comment