ट्रेन में छूटा विदेशी महिला यात्री का बैग वापस लौटाया
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में छूटा विदेशी महिला यात्री का बैग उसे वापस लौटा दिया गया। रेलवे अधिकारी यह जानकारी दी। आगरा मंडल के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हेरीना केरीना नाम की विदेशी महिला 23 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच संख्या- एच-एक में अमृतसर से आगरा छावनी के लिये सफर कर रही थीं। उन्होंने बताया कि महिला आगरा उतर गईं, लेकिन उनका एक बैग ट्रेन में ही रह गया और उन्होंने उप स्टेशन प्रबंधक सुनील यादव से मदद मांगी। श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारी ने ट्रेन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों से संपर्क कर उनका सामान बरामद कर दिया। बैग में विदेशी महिला यात्री का पासपोर्ट, चार एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन तथा सात हजार रुपये से अधिक की नकदी थी। उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद बैग महिला को सौंप दिया गया और यात्री ने रेलवे का आभार व्यक्त किया।










Leave A Comment