बाइक सवार बदमाश ने इराकी महिला से एक लाख रुपये छीने
गुरुग्राम. गुरुग्राम पुलिस एक इराकी महिला से बैग छीनने वाले बाइक सवार युवक की तलाश में जुटी है। बैग में करीब एक लाख रुपये थे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, इलाज के लिए भारत आई महिला ने दावा किया कि बैग में अन्य सामान के अलावा 1500 अमेरिकी डॉलर और चार हजार रुपये नकद थे। इराकी महिला बेलसोम द्वारा दाखिल शिकायत के मुताबिक, वह लिवर के इलाज के लिए करीब 45 दिन पहले भारत आई थी। उसका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और फिलहाल वह अस्पताल के समीप एक होटल में रह रही है। बेलसोम ने अपनी शिकायत में कहा, ''शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे मैं अपनी मां मियाद कामिल के साथ ब्रेड खरीदने के लिए पैदल बाजार गई थी। जब हम लौट रहे थे तो सेक्टर 39 की प्लॉट संख्या 433 के सामने की ओर से बाइक पर एक युवक हेलमेट पहने आया और मेरा बैग छीनकर फरार हो गया।'' उन्होंने बताया, ''मैं बाइक की नंबर प्लेट नहीं देख सकी। शिकायत के मुताबिक, उनके बैग में उनके होटल के कमरे की चाबी और चश्मे थे।
पुलिस ने बताया कि मामले के संबंध में रविवार को सदर थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक आयुक्त पुलिस (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, ''हम आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और बैग छीनकर भागने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''










Leave A Comment