बेटे, अलग रह रही पत्नी और उसके प्रेमी को ट्रक से कुचला ....! गिरफ्तार
राजकोट. गुजरात के राजकोट शहर में एक व्यक्ति ने अपने 11 वर्षीय बेटे, अलग रह रही पत्नी और उसके प्रेमी की कथित तौर पर ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अजी बांध थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर कोठारिया इलाके के पास एक राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दुपहिया वाहन पर सवार तीनों कई फुट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रवीण (11) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पारुलबेन (32) और उसके प्रेमी नवनीत वरु (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुरुआत में यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हुई क्योंकि ट्रक चालक मौके से भाग गया था। हालांकि, जांच से पता चला कि ट्रक चालक मृतक महिला का आरोपी पति था। आरोपी ट्रक चालक की पहचान प्रवीण दाफदा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी दाफदा ट्रक चला रहा था और उसने उस दोपहिया वाहन को टक्कर मारी जिस पर तीनों सवार थे। झगड़े के बाद पारुलबेन अपने आरोपी पति से अलग रह रही थी। पारुलबेन और उसका बेटा तलाकशुदा वरुण के साथ रहते थे। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ कई बार झगड़ा भी किया था।










Leave A Comment