अपने नाबालिग बेटे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
जमशेदपुर. झारखंड में जमशेदपुर स्थित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खखरीपाड़ा इलाके में 30-वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को अपने दो-वर्षीय बेटे को तालाब में डुबाकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोविंदपुर थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने कहा कि अपनी पत्नी और बच्चे से तंग आकर आरोपी अजय नामता ने अपने दो-वर्षीय पुत्र को तालाब में डुबाकर मार डाला। वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान घाटशिला थानान्तर्गत गोपालपुर निवासी आरोपी नामता ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी का किसी महिला के साथ संबंध था और वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ नहीं रहना चाहता था।










Leave A Comment