सुपारी देकर ग्राम प्रधान की गाड़ी से कुचलकर हत्या करवाई गयी...! : दो आरोपी गिरफ़्तार
देवरिया (उप्र) .देवरिया जिला मुख्यालय की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान की एक वाहन से कुचलकर हुई मौत का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि सुपारी देकर ग्राम प्रधान की हत्या कराई गयी थी और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वाहन चालक आरोपी रुदल यादव समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी चालक ने 40 हज़ार सुपारी लेकर ग्राम प्रधान को वाहन से कुचल कर हत्या करने की बात कथित रूप से कबूल की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने रविवार को बताया कि खुखुंदू थानाक्षेत्र के परसिया मिश्र गांव के अशोक मिश्रा अपनी ग्राम सभा के प्रधान एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को वह मोटरसाइकिल से देवरिया आ रहे थे कि रास्ते मे सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली के पास एक वाहन ने उन्हें कुचल दिया और इस हादसे में उनकी मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की और तब पता चला कि आरोपी आबिद ने हत्या की सुपारी दी थी। एसपी ने कहा कि जांच-पड़ताल में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला तो वाहन की पहचान हुई।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्रा ने आरोपी चालक रूदल यादव को सोनूघाट चौराहे से पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी चालक ने कबूला कि खुखुन्दू थानाक्षेत्र के सोन्हुला के निवासी आरोपी आबिद खान ने आपसी रंजिश के चलते प्रधान अशोक मिश्रा की हत्या के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी। चालक ने यह भी माना कि घटना के दिन उसके साथ एक और व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस ने इसके बाद आरोपी घूरा को भी गिरफतार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी वाहन चालक रूदल यादव और आप घूरा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में आरोपी आबिद और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है और शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










Leave A Comment