इंडियन ओपन सर्फिंग 31 मई से
मेंगलुरू. इंडियन ओपन सर्फिंग (आईओएस) का पांचवां सत्र 31 मई से दो जून तक यहां खेला जायेगा । इसमें चार वर्गों पुरूष ओपन , महिला ओपन, ग्रोम्स (अंडर 16) बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे ।
भारतीय सर्फिंग महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ इंडियन ओपन सर्फिंग 2024 कैलेंडर वर्ष में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप सीरिज का दूसरा चरण होगा । इससे पहले केरल में मार्च में अंतरराष्ट्रीय सर्फिंग फेस्टिवल हुआ है ।''
Leave A Comment