ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 143 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी , ऐसे करें आवेदन

 नई दिल्ली।  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर की ओर से असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह इसी महीने के अंत तक चलेगी। इसलिए, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की आधिकारिक वेसबाइट https://highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 जारी सूचना के अनुसार, कुल 143 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें यूआर में 72 और एससी कैटेगिरी में 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, एसटी में 28 और ओबीसी श्रेणी में 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 है। 
 आयु सीमा
-21 वर्ष से 30 वर्ष। छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष
 असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास आईटीआई या अन्य संस्थान से एक साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 साल से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने असिस्टेंट ग्रेड-3 भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://highcourt.cg.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद, यहां होम पेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन पर लिंक करें। अब यहां असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती लिए दिख रहे अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब यहां पूछी गई सभी डिटेल्स एंटर करें। अब शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह से क्रास चेक कर लें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
 लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट 
लिखित परीक्षा में 50 नंबर के 50 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। ये प्रश्न इंग्लिश लेंग्वेज, कंप्यूटर ऑपरेशन से होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्किल टेस्ट के बुलाया जाएगा। स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग का टेस्ट होगा। 10 मिनट में 250 शब्द टाइप करने होंगे। ये 50 नंबर का होगा।  कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग का टेस्ट भी होगा। 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करने होंगे। ये भी 50 नंबर का होगा। प्रत्येक गलती के लिए आधा नंबर कटेगा।टाइपिंग टेस्ट में कम से कम 20 नंबर लाना अनिवार्य है।फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर बनेगी। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english