चाय बनाने के बाद चाय की पत्ती को फेंके नहीं... इस तरह चेहरे पर करें इस्तेमाल , आएगा निखार
अगर आप अपने चेहरे के लिए कोई नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप घर पर चाय की पत्ती से ही बना सकते हैं। इस लेख में जानें इसे बनाने व इस्तेमाल का सही तरीका और इससे मिलने वाले फायदे।
चाय पत्ती से बनाएं स्किन स्क्रब
चाय पीने के बाद हम चाय पत्ती को वेस्ट समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आपने भी इंटरनेट पर पढ़ा होगा कि इस्तेमाल के बाद भी चाय पत्ती के कई फायदे हैं और उनमें से एक फायदा स्किन के लिए भी है। अगर आप भी अपनी स्किन को नेचुरल निखार देने के लिए व हेल्दी रखने के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको ये देसी तरीके इस्तेमाल करने की सलाह एक बार जरूर देंगे। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने चेहरे के लिए इस्तेमाल की हुई चायपत्ती का इस्तेमाल करके धूप व गर्मी से गायब हुआ नेचुरल निखार वापस पा सकते हैं।
स्किन के लिए चाय पत्ती
चाय बनने के बाद आप शायद चाय पत्ती को व्यर्थ समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन इस्तेमाल की गई चाय पत्ती आपकी स्किन के काफी काम आ सकती है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और अन्य कई गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी रखते हैं।
स्किन को मिलेंगे कई फायदे
अगर आप इस्तेमाल की गई चाय की पत्ती को अपनी स्किन पर एक स्क्रब के रूप में लगाते हैं, तो इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं, जिससे त्वचा जवां दिखने लगती है। साथ ही आपकी स्किन का नेचुरल निखार वापस आने लगता है। जिन लोगों को झाइयां व झुर्रियां रहती हैं, उनके लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
लगाने का तरीका आसान
चाय बनने के बाद चाय की पत्ती को अलग एक कटोरी में डाल लें और धीरे-धीरे पानी से अच्छे से धो लें। अच्छे से धुलने के बाद इसमें से शुगर निकल जाएगी और अब आप इसे सुखा सकते हैं। सूखने के बाद आप इसे शहद के साथ मिक्स करके स्क्रब के रूप में अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
किन बातों का रखें ध्यान
चाय की पत्ती का इस्तेमाल करने से पहले आपको ध्यान रखना है कि इसमें से चीनी अच्छे से निकल चुकी है। साथ ही अगर आपको किसी तरह की एलर्जी या अन्य समस्या होती है, तो तुरंत मुंह को साफ पानी से धो लेना चाहिए। इस स्क्रब का इस्तेमाल करने के बाद किसी नेचुरल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
एक्सपर्ट्स की सलाह
जिन लोगों की स्किन एलर्जिक है या बहुत ज्यादा सेंसिटिव है उन्हें किसी भी देसी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ले लेनी चाहिए।
Leave A Comment