आंख बंद करके न पिएं ये चाय, पहले जान लें पेट के लिए कितनी हेल्दी?
आजकल ब्लैक टी काफी ट्रेंड में है। लोग इसे शरीर की कैलोरी बर्न करने के साथ वेट लॉस के लिए पीते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ये फैट बर्नर की तरह काम करता है और लिवर के लिए फायदेमंद है लेकिन बिना एक्सपर्ट से जानें आपको इन बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ब्लैक टी को लेकर सही जानकारी होना बेहद जरूरी है कि क्या ये पेट के लिए सच में फायदेमंद है? जानते हैं इस बारे में
क्या पेट के लिए फायदेमंद है ब्लैक टी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, सीमित मात्रा में सेवन करने पर काली चाय पेट के लिए फायदेमंद हो सकती है। इसमें पॉलीफेनॉल नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो सूजन को कम करने और आंतों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, ये पेट के लिए सच में फायदेमंद हैं जैसे
पाचन एंजाइमों को बढ़ावा देने में मददगार
काली चाय यानी ब्लैक टी पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करके पाचन क्रिया में सहायता करती है, जिससे पेट भोजन को बेहतर ढंग से पचा पाता है। इतना ही नहीं, ये आंतों के कामकाज को बेहतर बनाने के साथ बॉवेल मूवमेंट को कंट्रोल को रेगुलेट करने में मददगार है।
दस्त में फायदेमंद है काली चाय
काली चाय को पीना दस्त में बेहद कारगर तरीके से काम करता है। ब्लैक टी में मौजूद प्राकृतिक यौगिक आंतों की परत को कसते हैं इसलिए यह हल्के दस्त को कम करने में भी सहायक हो सकती है। यही कारण है कि दस्त की समस्या होने पर लोग काली चाय बनाकर पीने को कहते हैं।
पेट की तकलीफ और सूजन कम करने में कारगर
गर्म काली चाय पेट की तकलीफ और सूजन को भी शांत कर सकती है। जिन लोगों को ब्लोटिंग की समस्या रहती है उनके लिए काली चाय पीना बेहद कारगर हो सकता है। ये सूजन को कम करने के साथ आपके पेट की परतों को आराम दे सकता है जिससे आप बहुत ज्यादा राहत महसूस कर सकते हैं।
इन स्थितियों में बिलकुल भी न पिएं ब्लैक टी
आपको ब्लैक टी आंख बंद करके नहीं पीनी चाहिए। ब्लैक टी में कैफीन होता है, जो पेट में एसिड का उत्पादन बढ़ा सकता है। एसिडिटी, एसिड रिफ्लक्स या अल्सर से पीड़ित लोगों के लिए, बहुत अधिक काली चाय पीने से लक्षण और बिगड़ सकते हैं। विशेषज्ञ बेहतर पेट स्वास्थ्य के लिए दूध और चीनी के बिना काली चाय पीने की सलाह देते हैं।
ध्यान दें कि इसे भोजन के बाद पीना सबसे अच्छा है, खाली पेट नहीं। कुल मिलाकर, संतुलित आहार के हिस्से के रूप में और सीमित मात्रा में सेवन करने पर काली चाय पेट के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती है। हालांकि, अगर आप भी ले भी रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर से बाक करें, अपनी स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए इसका सेवन करें।
ब्लैक टी पीने से क्या फायदा होता है?
ब्लैक टी में कैफीन और एल-थीनाइन होता है, जो अलर्टनेस बढ़ाने के साथ मूड को बेहतर बनाता है और आपको हेल्दी रखने में मददगार है। इसके एंटीऑक्सीडेंट पाचन क्रिया को तेज करने के साथ शरीर की स्फूर्ति बढ़ाने में मददगार हैं।
क्या ब्लैक टी से पेट की चर्बी बर्न हो सकती है?
क्या ब्लैक टी से पेट की चर्बी आसानी से बर्न हो सकती है। इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड, विशेष रूप से थियोफ्लेविन्स, फैट मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मददगार है। जब आप इसे रेगुलर पीते हैं तो शरीर से फैट की मात्रा कम होने लगती है और इस प्रकार से आपको वेट लॉस में मदद मिल सकती है।
क्या फैटी लिवर के लिए ब्लैक टी ठीक है?
ब्लैक टी में मौजूद सूजनरोधी और एंटीऑक्सीडेंट पोषक तत्व शरीर को डिटॉक्स करने के साथ फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं। इससे लिवर के सेल्स का कामकाज तेज होता है और लिवर की सेहत बेहतर होती है। इससे लिवर अंदर से हेल्दी रहते हैं।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)

Leave A Comment