चेहरे पर बेसन और गुलाब जल लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं
बेसन और गुलाब जल, दो ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए सदियों से किया जा रहा है। ये दोनों ही इंग्रेडिएंट्स त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही, त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करते हैं। दरअसल, बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। यह त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा की रंगत को सुधारने में भी मददगार होता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही, यह त्वचा की जलन और खुजली को दूर करने में भी मदद करता है। आमतौर पर, लोग बेसन और गुलाब जल को चेहरे पर अलग-अलग लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बेसन और गुलाब जल को मिक्स करके चेहरे पर लगाया जाए, तो इससे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को दूर हो सकती हैं? जी हां, बेसन और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा के दाग-धब्बों, मुंहासों, पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही, त्वचा का निखार बढ़ता है ।
चेहरे का ग्लो बढ़ाए
चेहरे पर बेसन और गुलाब जल लगाने से त्वचा पर निखार आता है। दरअसल, ये दोनों त्वचा के दाग-धब्बों, टैनिंग और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही, त्वचा की रंगत को सुधारते हैं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम और चमकदार नजर आती है।
डेड स्किन सेल्स रिमूव करे
त्वचा पर जमे डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। वहीं, गुलाब जल भी त्वचा पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा को टोन भी करता है। इसके लिए आप बेसन में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें और कुछ देर तक स्क्रब करें। इससे चेहरे को साफ और फ्रेश बनाए रखने में मदद मिलेगी।
मुंहासों से छुटकारा दिलाए
चेहरे पर बेसन और गुलाब लगाने से मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। दरअसल, बेसन और गुलाब जल, दोनों ही त्वचा पर जमा गंदगी और अतिरिक्त तेल को साफ करने में मदद करते हैं। साथ ही, त्वचा को ठंडक भी पहुंचाते हैं और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। कुछ दिनों तक नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे मुंहासे कम होने लगेंगे।
टैनिंग को कम करे
बेसन और गुलाब जल का मिश्रण स्किन की टैनिंग को हटाने में बेहद प्रभावी साबित हो सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में भी सुधार हो सकता है। साथ ही, यह त्वचा की रंगत को समान बनाने में मदद करता है।
त्वचा में कसाव लाए
बेसन और गुलाब का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है और ओपन पोर्स को श्रिंक करने में मदद मिलती है। साथ ही, इससे चेहरे पर होने वाली झुर्रियां और फाइन लाइंस भी कम हो सकती हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा यंग और टाइट दिखती है।
चेहरे पर बेसन और गुलाब जल कैसे लगाएं?-
आप चेहरे पर बेसन और गुलाब जल को मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Leave A Comment