शादी में चेहरे पर नहीं दिखेगा एक भी ब्लैकहेड, ट्राई करें ये स्क्रब
शादी का मौसम शुरू होते ही हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा चमकदार, साफ और बेदाग दिखे। खासकर वुड बी दुल्हन का चेहरा चमकना तो बहुत जरूरी है भई। लेकिन कई बार नाक, ठोड़ी और चेहरे पर दिखने वाले ब्लैकहेड्स (Blackheads) चेहरे की चांद की खूबसूरती में दाग लगाते हैं। इस वेडिंग सीजन अगर आप भी अपनी शादी या किसी खास मौके से पहले ब्लैकहेड्स हटाने का नेचुरल तरीका ढूंढ रही हैं, तो घर पर बना स्क्रब आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
ब्लैकहेड्स क्या हैं और ये क्यों होते हैं
ब्लैकहेड्स दरअसल ऑयल, डेड स्किन और धूल मिट्टी के कारण रोमछिद्र (pores) बंद होने से बनते हैं। जब ये रोमछिद्र हवा के संपर्क में आते हैं, तो ऑक्सीकरण की वजह से काले दिखाई देने लगते हैं। ब्लैकहेड्स अक्सर ये नाक, ठोड़ी और माथे पर ज्यादा बनते हैं। ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सबसे आसान तरीका है स्क्रब करना। स्क्रबिंग करने से स्किन गहराई से साफ होती है, जिससे ब्लैकहेड्स निकलते हैं और त्वचा चमकदार बनती है।
शादी से पहले कौन सा होममेड स्क्रब करें इस्तेमाल?
शादी से पहले ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप घर पर बनाए गए स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चीनी को अच्छे से मिक्स कर लें। इस स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से 2–3 मिनट तक गोल-गोल घुमाएं। फिर 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। नींबू का विटामिन सी स्किन को डीप क्लीन करके ब्लैकहेड्स को हटाता है। वहीं, शहद स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज रखता है।
बेसन और हल्दी का स्क्रब
जिन लोगों की स्किन ऑयली है उनके लिए बेसन और हल्दी का स्क्रब बेस्ट ऑप्शन है। इस स्क्रब को बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, कुछ बूंदें गुलाबजल या दूध की एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। बेसन और हल्दी का स्क्रब डेड सेल्स को हटाकर ब्लैकहेड्स का सफाया करता है। बेसन और हल्दी का स्क्रब शादी से पहले इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुकल ग्लो आता है।
कॉफी और एलोवेरा स्क्रब
नाक, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर होने वाले ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए कॉफी और एलोवेरा का स्क्रब बहुत फायदेमंद होता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर 3–4 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। कॉफी स्किन की एक्सफोलिएशन करती है और एलोवेरा स्किन को सॉफ्ट व हाइड्रेटेड रखता है।
स्क्रब करने का सही समय और तरीका
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए शादी से पहले हफ्ते में 2 बार स्क्रब जरूर करें। स्क्रब हमेशा क्लीन चेहरे पर करें। मसाज करते समय हल्के हाथों से गोलाई में रगड़ें, ज्यादा दबाव न डालें। स्क्रब के बाद हमेशा फेस पैक या मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि स्किन ड्राई न हो। ध्यान रहे कि जिन लोगों को स्किन पहले से सेंसेटिव और ड्राई है तो स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें।







.jpg)

Leave A Comment