सिर्फ होंठ नहीं…सर्दी-जुकाम में भी काम आएगी वैसलीन
सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है. इस मौसम में हवा में नमी की कमी हो जाती है, जिसकी वजह से त्वचा भी रूखी और बेजान लगने लगती हैं. होंठ फटने लगते हैं, एड़ियां फटने लगती हैं और नाक के आसपास भी त्वचा छिल सी जाती है. ऐसे में इन सबका एक रामबाण इलाज है और वो है वैसलीन पेट्रोलियम जेली. ये न सिर्फ स्किन तो मुलायम बनाने में मदद करती है बल्कि कई समस्याओं से राहत दिलाने में मददगरा है.
वैसे तो आमतौर पर लोग वैसलीन को सिर्फ फटे होंठो को रिपेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप नहीं जानते हैं कि ये बड़े काम आ सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको वैसलीन के 5 ऐसे ही यूज बताने जा रहे हैं, जो सर्दियों के मौसम में आपके बहुत काम आ सकते हैं.
रूखे होंठों के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर
सर्दियों में होंठों का फटना बहुत आम बात है. लेकिन ये काफी दर्द भरे होते हैं. कभी-कभी तो होंठ इतने फट जाते हैं कि खून तक निकलने लगता है. ऐसे में इसे राहत पाने के लिए सबसे बेहतरीन इलाज है वैसलीन. ये होंठो पर एक सुरक्षा लेयर बनाती है, जिससे उनमें मौजूद नमी बरकरार रहती है. रात को होंठों पर वैसलीन लगाने से सुबह आपको मुलायम और गुलाबी होंठ मिलते हैं.
जुकाम में नाक बंद होने पर ऐसे करें यूज
सर्दी-जुकाम होने पर नाक को बार-बार पोंछना पड़ता है. ऐसे में नाक के पास की त्वचा ड्राई हो जाती है और लाल पड़ने लगती है. ऐसे में आप वैसलीन को इफेक्टिड एरिया पर लगाएं. ये त्वचा को मुलायम बनाएगी. इसके अलावा आप वैसलीन को हल्का गर्म करके इसकी खुशबू को अंदर लें इससे भी राहत मिल सकती है.
फटी एड़ियों का इलाज
सर्दियों में एड़ियां फटना भी एक आम बात है. लेकिन वक्त रहते अगर इसकी केयर न की जाए तो एड़ियां बहुत ज्यादा पैनफुल हो जाती है. ऐसे में आप इसके लिए वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. रात को सोने से पहले एड़ियों में वैसलीन लगानें और मोजे पहनकर सो जाएं. कुछ दिन में ही आपकी एड़ियां मुलायम होने लगेंगी.
परफ्यूम को लंबे समय तक टिकाने का तरीका
वैसलीन सिर्फ त्वचा को मॉइस्चराइज करने में ही नहीं बल्कि परफ्यूम को लंबे समय तक टिकाने में भी मदद करती है. बस आपको परफ्यूम लगाने से पहले कलाई, गर्दन और कान के पीछे थोड़ी सी वैसलीन लगा लेनी है. इसकी चिनकी चिकनी लेयर खुशबू को होल्ड करके रखती है, जिससे आपका परफ्यूम घंटों टिका रहता है.
आईब्रो सेट करने के लिए नेचुरल जेल
मेकअप में भी वैसलीन काफी काम आती है. अगर आपके पास आईब्रो सेट करने के लिए कोई जेल नहीं है तो वैसलीन का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए बस आपको एक ब्रश की मदद से थोड़ा सी वैसलीन लें और अपनी आईब्रो पर लगा लें. इससे बाल अपनी जगह पर बने रहते हैं और आईब्रो शार्प-क्लीन नजर आती हैं.









Leave A Comment