मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी से ऐसे हटाएं चेहरे के बाल
आप अपने चेहरे की स्किन का कितना भी ध्यान रख लें और कितना भी नेचुरल ग्लो ले आएं। लेकिन अगर आप चेहरे पर उग रहे अनचाहे बालों को नहीं हटा पा रहे हैं, तो आपकी स्किन के लिए की जाने वाली सारी मेहनत फेल हो जाती है। वैसे तो मार्केट में अलग-अलग प्रकार के कई तरीके आते हैं, जिनकी मदद से चेहरे अनचाहे बालों को हटाने में मदद मिल सकती है। हालांकि, इनमें से कुछ तरीके केमिकल बेस्ड होते हैं, जिनकी मदद से बाल तो हटाए जा सकते हैं लेकिन स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके अलावा धागा और वैक्स जैसे कई अलग-अलग तरीके हैं, जिनकी मदद से अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है लेकिन दर्दनाक होने के साथ-साथ स्किन को इनसे भी कई बार नुकसान हो सकते हैं। लेकिन मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी की मदद से भी बालों को हटाया जा सकता है, जिसके बारे में हम आपको इस लेख में जानेंगे
कैसे करें इस्तेमाल
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है, पहले मुल्तानी मिट्टी का लेप चेहरे के उन हिस्सों पर लगा लें जहां पर बाल ज्यादा हैं। उसे सूखने दें और सूखने के बाद पपड़ी बनने के बाद धीरे-धीरे उतार दें। उतारने के बाद फिटकरी से चेहरे को धो लें।
अनचाहे बाल कैसे हटेंगे
जब मुल्तानी मिट्टी सूख कर कड़क हो जाती है, तो उसकी पपड़ी उतारते समय उसमें बाल भी टूटकर आने लगते हैं। इस प्रक्रिया में वैक्स व थ्रेडिंग से कम दर्द होता है। साथ ही मुल्तानी पूरी तरह से नेचुरल होती है, जिसका स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
किन बातों का रखें ध्यान
मुल्तानी मिट्टी से चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का ये तरीके पूरी तरह से नैचुरल है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। लेकिन यह काम भी धीमी गति से करती है और इसका प्रभाव आजकल मार्केट में मिलने वाले हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स जितना भी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि नेचुरल चीजों का प्रभाव भी सामान्य होता है।
स्किन डॉक्टर से जांच कराएं
हालांकि, अगर आपकी स्किन एलर्जिक है या फिर आपको स्किन से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या है,तो आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले ही डॉक्टर से जांच करा लेनी चाहिए।
अस्वीकरण: प्रिय पाठकों यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।
Leave A Comment