सर्जरी के सीधा प्रसारण के असर का आकलन करने के लिए समिति गठित करेगा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) मरीजों की सर्जरी का सीधा प्रसारण करने वाले प्रभाव, सहमति के मुद्दे और ऐसी कोशिशों के माध्यम से ज्ञान के प्रसार के महत्व का आकलन करने के लिए एक समिति का गठन करेगा। एनएमसी के नैतिकता और चिकित्सा पंजीकरण बोर्ड के सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक ने मंगलवार को बताया कि सर्जरी के सीधा प्रसारण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और मूल्यांकन किया जाएगा तथा समिति में रोगी समूहों, संघों, चिकित्सकों और शिक्षाविदों सहित विभिन्न हितधारक शामिल होंगे। पिछले महीने, उच्चतम न्यायालय ने सर्जरी प्रक्रिया के सीधा प्रसारण पर कानूनी और नैतिक सवाल उठाने वाली एक याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब तलब किया था। पीठ ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर विचार करने की जिम्मेदारी एनएमसी पर छोड़ देगी।










Leave A Comment