गड्ढे में नहाते समय डूबने से भाई-बहन की मृत्यु
सोनभद्र (उप्र). जुगैल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल के मुर्गीडाड़ टोला में बुधवार दोपहर एक गड्ढे में नहाते समय डूबने से सगे भाई-बहन की मृत्यु हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी ने बताया कि रजवन्ती (8) और उसका भाई चन्द्र देव (6) अपने घर से 400 मीटर दूर उड़हवा नाला में नहाने के लिए गये थे। उन्होंने बताया कि नाला सूखा हुआ था लेकिन पशुओं के पीने का पानी इकट्ठा करने के लिए ग्रामीणों ने नाले में ही गड्ढा बना रखा था। उन्होंने बताया कि नहाने गये भाई-बहन जब काफ़ी देर तक नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई और शाम को उनके शव इस गड्ढे में मिले। उन्होंने बताया कि उस समय क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण घटना की सूचना बृहस्पतिवार को पुलिस तक पहुँच सकी।

.jpeg)








Leave A Comment