नेपाल में भूकंप से मृतकों की संख्या 140 के पार; मोदी ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। आज सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने को तैयार है। श्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
नेपाल में कल देर रात आए शक्तिशाली भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कल देर रात आए भूकंप में 140 लोगों की मृत्यु हो गई और 155 घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर 6 दशमलव 4 तीव्रता का भूकंप कल आधी रात के करीब आया था। सरकारी नेपाल टेलीविजन के अनुसार, जाजरकोट और रुकुम जिले भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भूकंप के कारण सैकड़ों घर नष्ट हो गए हैं। नेपाल में आज दोपहर 3 दशमलव 3 तीव्रता के भूकंप बाद के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने बताया कि कल रात आए भूकंप के बाद लगभग 159 झटके दर्ज किए गए हैं।
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' ने आज एक मेडिकल टीम के साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जान-माल के नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि नेपाल सेना और पुलिस कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया है।
काठमांडू में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए आपातकालीन सहायता नंबर जारी किए हैं यह नम्बर है - 00977-9851316807










Leave A Comment