प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिरसी हवाई अड्डे के विकास के बारे में बताया गया: प्रफुल्ल पटेल
गोंदिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जाने के दौरान रविवार को महाराष्ट्र के गोंदिया में नये बिरसी हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए उतरा। मोदी का विमान सवा नौ बजे बिरसी हवाई अड्डे पर उतरा, और वह राजनांदगांव जिले के लोकप्रिय तीर्थस्थल डोंगरगढ़ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। वहां उन्होंने जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज से भेंट की। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक पहाड़ की तलहटी में स्थित मां बामलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार खेमे के राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को बिरसी हवाई अड्डे के विकास और एक दिसंबर से यात्री उड़ानों का परिचालन फिर शुरू करने की योजनाओं के बारे में बताया। भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि इंडिगो एक दिसंबर से गोंदिया से हैदराबाद के लिए अपनी दैनिक उड़ान सेवा शुरू करने वाली है। बिरसी हवाई अड्डा से वाणिज्यिक उड़ान सेवाएं पिछले साल अगस्त में उस वक्त रूक गईं, जब क्षेत्रीय एयरलाइन कंपनी फ्लाईबिग ने उड़ानें शुरू करने के पांच महीने बाद अपनी सेवाएं रोक दी थी।










Leave A Comment