दो पूर्व मुख्यमंत्री अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित बचे
अहमदाबाद. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और सुरेश मेहता सोमवार को अपने वाहनों से संबंधित अलग-अलग दुर्घटनाओं में सुरक्षित बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर रूपाणी के काफिले के एक वाहन ने 50 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस उपाधीक्षक सीपी मुंडवा ने कहा कि दुर्घटना सुरेंद्रनगर जिले के लिंबडी शहर के पास तब हुई जब प्रभु ठाकरशी नामक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन पर राजमार्ग पार करने की कोशिश कर रहा था और उसी समय पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का काफिला गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा मामलों के प्रभारी रूपाणी राजकोट से गांधीनगर जा रहे थे।
मुंडवा ने कहा, काफिला तब रुक गया जब इसमें शामिल एक वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। रूपाणी, जो दूसरी कार में थे, वह भी उतरे और घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी ली, जिसे काफिले के वाहन में लिंबडी के एक अस्पताल ले जाया गया। व्यक्ति के पैरों में मामूली चोट आई है।'' रूपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।
पुलिस ने बताया कि एक अलग दुर्घटना में मोरबी जिले के हलवद शहर के पास एक ट्रक ने पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता की कार को टक्कर मार दी। हलवद थाने के निरीक्षक दीपक ढोल ने कहा कि मेहता अहमदाबाद से कच्छ जा रहे थे कि तभी एक चौराहे पर एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार में कुछ खरोंचें आई हैं। निरीक्षक ने कहा, "मेहता की कार चौराहे पर रुकने के तुरंत बाद ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए। चूंकि भारी वाहनों को रुकने में अधिक समय लगता है, ट्रक अंततः धीमी गति से कार से जा भिड़ा। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, और मेहता ने दूसरे वाहन से अपनी यात्रा जारी रखी ।'' मेहता अक्टूबर 1995 से सितंबर 1996 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।










Leave A Comment