पुल से कार चलती मालगाड़ी पर गिरी, तीन लोगों की मौत
ठाणे . महाराष्ट्र में कर्जत और पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच मंगलवार सुबह एक कार पुल से चलती मालगाड़ी पर गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सुबह साढे तीन से चार बजे के बीच उस वक्त हुई जब कार मुंबई-पनवेल रोड पर नेरल की ओर जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान धर्मानंद गायकवाड़ (41) और उनके चचेरे भाई मंगेश जाधव (46) और नितिन जाधव (48) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।










Leave A Comment