आर्थिक सर्वेक्षण भारत की आर्थिक मजबूती का आईना : अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2026 पेश किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और स्थिरता का प्रमाण है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वैश्विक आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तमाम चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।
अमित शाह ने कहा कि जब पूरी दुनिया महामारी के बाद आर्थिक अस्थिरता की ओर बढ़ रही थी, उस दौर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामूहिक प्रयासों से इन दोनों बड़ी चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि संसद में प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण भारत के रिफॉर्म की गति की एक व्यापक तस्वीर पेश करता है, जो चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बीच निरंतर प्रगति को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण मजबूत व्यापक आर्थिक आधार, निरंतर विकास गति और राष्ट्र निर्माण में नवाचार, उद्यमिता एवं अवसंरचना की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण समावेशी विकास पर विशेष बल देता है, जिसमें किसानों, लघु एवं मध्यम उद्यमों, युवा रोजगार और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही यह विनिर्माण को मजबूत करने, उत्पादकता बढ़ाने और विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने का रोडमैप भी प्रस्तुत करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण से प्राप्त अंतर्दृष्टियां नीति निर्माण को दिशा देंगी और भारत के आर्थिक भविष्य को लेकर विश्वास को और मजबूत करेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में भी भारत दुनिया के लिए एक ‘ब्राइट स्पॉट’ बना हुआ है और स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है।
वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत गति बनाए रखी है। प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह लगातार चौथा वर्ष होगा, जब भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा।







.jpg)

Leave A Comment