उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भी हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 487 अंक चढ़ा
नई दिल्ली। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार के सेशन को मामूली बढ़त के साथ खत्म किया, और पूरे दिन भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद हरे निशान में बने रहने में कामयाब रहे।
निवेशकों की भावना दिसंबर-तिमाही की कमाई की घोषणाओं और भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने से प्रभावित हुई।
सेंसेक्स 82,345 पर बंद हुआ, जिसमें 487 अंकों या 0.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सेशन के दौरान, इंडेक्स 82,504 के उच्च स्तर और 81,815 के निम्न स्तर के बीच रहा, क्योंकि बाजार लाभ और हानि के बीच झूलता रहा।निफ्टी भी सकारात्मक बंद हुआ, दिन के अंत में 25,343 पर बंद हुआ, जो 167 अंक या 0.66 प्रतिशत ऊपर था। इंडेक्स ने इंट्रा-डे में 25,372 का उच्च स्तर छुआ और बंद होने से पहले 25,188 के निम्न स्तर तक फिसल गया।
एक विश्लेषक ने बताया, “हालांकि इंडेक्स अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है – जो निकट भविष्य में सावधानी का संकेत देता है – तत्काल प्रतिरोध 25,400-25,450 पर देखा जा रहा है, इसके बाद 25,600-25,650 पर एक मजबूत सप्लाई ज़ोन है, जो 20/50-EMA क्लस्टर के साथ जुड़ा हुआ है।”भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर 9 प्रतिशत चढ़ गए, जो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर शीर्ष लाभ कमाने वाले स्टॉक के रूप में उभरे।बाजार को सहारा देने वाले अन्य शेयरों में ONGC, कोल इंडिया, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, अदानी एंटरप्राइज़ेज़, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला और श्रीराम फाइनेंस शामिल थे।
नुकसान वाले शेयरों में, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.5 प्रतिशत गिर गया। एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, मैक्स हेल्थकेयर, डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़, इंफोसिस और आइशर मोटर्स जैसे शेयर भी 4.2 प्रतिशत तक के नुकसान के साथ निचले स्तर पर बंद हुए।
व्यापक बाजार बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते रहे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.66 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 2.26 प्रतिशत की मजबूत बढ़त हुई।
सेक्टर के हिसाब से, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने रैली का नेतृत्व किया। निफ्टी CPSE इंडेक्स में 5 परसेंट की तेज़ी आई, जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3.4 परसेंट की बढ़त हुई।
निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.3 परसेंट और निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 1.7 परसेंट की बढ़ोतरी हुई, जिससे बाज़ार पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ।
एक एक्सपर्ट ने कहा, “इंडिया-EU FTA के सपोर्ट से घरेलू बाज़ारों में लगातार तेज़ी देखने को मिली।”


.jpg)



.jpeg)


Leave A Comment