जन्माष्टमी पर सूर्य और मंगल के मिलन से इन राशियों को होगा लाभ
देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इस साल जन्माष्टमी पर्वपर सूर्य और मंगल का अद्भुत संयोग बन रहा है. इस दिन सूर्य और मंगल दोनों ही सिंह राशि में एक साथ विराजमान रहेंगे. ऐसे में दो राशि (Zodiac) वालों को शुभ फल की प्राप्ति होने जा रही है. आइये जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं और उनके जातकों को क्या शुभ समाचार मिलने जा रहे हैं.
आर्थिक लाभ के बनेंगे योग
वृश्चिक राशि: किसी नए काम की शुरुआत के लिए सूर्य का गोचर करना लाभकारी रहेगा. प्रमोशन या आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. इस राशि के लोगों को विभिन्न कार्यों में सफलता मिलेगी. उनकी नौकरी और व्यापार के लिए भी शुभ समय है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. लेन- देन के लिए समय शुभ रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
मान- सम्मान में होगी बढ़ोतरी
मिथुन राशि: परिवार से शुभ समाचार मिल सकता है. धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा. व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ रहेगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे.
Leave A Comment