गुरू कर रहे मकर राशि में प्रवेश, 'शनि' पहले से मौजूद, बन रहा 'नीचभंग राजयोग', इन चार राशियों की बदलेगी हालत
इस महीने में चार राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि देवगुरू बृहस्पति 14 सितंबर 2021 को मंगलवार के दिन मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए गुरू के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. अभी शनि का भी अपनी स्वराशि मकर में गोचर हुआ है, ऐसे में गुरू का मकर राशि में आने से दोनों वक्री अवस्था में हैं. गुरू मकर राशि में 'नीचभंग राजयोग' बनाने जा रहे हैं. वक्री ग्रहों की इस अवस्था से 4 राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा, जबकि अन्य राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इन राशियों के लिए रहेगा शुभ
देवगुरू बृहस्पति 14 सितंबर 2021 मंगलवार को सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस बदलाव से वृषभ, कर्क, तुला और मकर राशि वालों के लिए लाभ के योग बन रहे हैं. इन राशि वालों के लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. करियर और कारोबार में लाभ होगा साथ ही प्रियजनों का भी साथ मिल सकेगा.
इस राशि के लोग रहें खास सावधान
मकर राशि में एक साथ शनि और गुरू की युति मेष, मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशि के लिए कष्टकारी साबित हो सकती है. इन 4 राशियों के जातकों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. इन्हें किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की खास आवश्यकता है. वाहन चलाते समय सावधान रहें.
शुभ समाचार की उम्मीद
इसके साथ ही कन्या, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए इस परिवर्तन का प्रभाव सामान्य रहेगा. हालांकि इन राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार में शुभ समाचार मिल सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें.
Leave A Comment