मकान के ईशान कोण में हो वास्तु दोष तो करें ये उपाय....
आमतौर पर मकान बनाते समय वास्तु का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। कभी कभार ऐसा ना करने पर मकान में वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है, जो मकान स्वामी के लिए कष्ट की स्थिति पैदा कर देते हैं। आज हम जानते हैं कि यदि मकान के ईशान कोण में वास्तुदोष को तो क्या उपाय करना चाहिए। ईशान कोण को वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व दिया जाता है। मान्यता है कि सभी देवताओं का निवास स्थान धरती की ईशान दिशा में ही है. इसे भगवान शिव की दिशा भी माना जाता है. घर के पूर्व और उत्तर के बीच ईशान कोण होता है।
यदि भवन के ईशान क्षेत्र में कोई वास्तु दोष है तो उस कटे हुए भाग पर एक बड़ा शीशा लगाएं। इससे भवन का ईशान क्षेत्र बड़ा हुआ सा प्रतीत होता है। इसके अतिरिक्त किसी साधु महात्मा अथवा देवगुरु बृहस्पति या फिर ब्रह्मदेव का कोई चित्र अथवा मूर्ति को ईशान में स्थापित करें। अगर ईशान कोण में रसोईगृह है तो उस रसोईगृह के अंदर गैस चूल्हे को आग्नेय कोण में और रसोई के ईशान कोण में साफ बर्तन में जल भरकर रखें। अगर ईशान कोण में शौचालय है तो उसके बाहरी दीवार पर एक बड़ा आदमकद शीशा या शिकार करता हुआ शेर का चित्र लगाएं। ईशान में शौचालय होने पर उपाय अवश्य ही करें क्योंकि ईशान कोण में शौचालय होना अत्यंत अशुभ होता है।
Leave A Comment