कभी अपने पैसों से खरीदकर घर में ना रखें लाफिंग बुद्धा
भारतीय वास्तु की तरह चीनी वास्तु भी होता है जिसे फेंगशुई के नाम से जाना जाता है। फेंगशुई में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए मुख्यत: फेंगशुई प्रतीकों का प्रयोग किया जाता है। इन सभी प्रतीकों में सबसे अधिक लाफिंग बुद्धा प्रचलन में है। मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा रखने से सुख-समृद्धि, खुशहाली और तरक्की प्राप्त होती है। कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा अपने पैसों से खरीदकर कभी घर पर नहीं रखना चाहिए। लाफिंग बुद्धा यदि कोई आपको भेंट करे तो ही शुभ होता है। माना जाता है कि स्वयं के पैसों से खरीदे गए लाफिंग बुद्धा से कोई परिणाम प्राप्त नहीं होता है। जब कोई आपको उपहार में लाफिंग बुद्धा देता है तो ही इससे समृद्धि औऱ खुशहाली प्राप्त होती है।
दरअसल चीनी वास्तु में लाफिंग बुद्धा का बहुत ही महत्व माना गया है। वे लोग इसको लेकर बहुत ही ध्यान रखते हैं। लाफिंग बुद्धा धन और खुशहाली के लिए होता है इसलिए चीनी मान्यता कहती है कि किसी भी व्यक्ति को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए कि वह धन के लिए वह लाफिंग बुद्धा की खरीदारी करें। माना जाता है कि जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें इनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है और ये केवल आपके घर या कार्यस्थल पर सजावट की वस्तु से अधिक कुछ नहीं होता है। यह तभी आपको शुभ फल प्रदान करता है जब कोई आपको बिना स्वार्थ के इसे आपको भेंट करता है। इसलिए अपने मित्रों, शुभचिंतकों और रिश्तेदारों को लाफिंग बुद्धा भेंट में अवश्य दें, इसका लाभ आपको अवश्य मिलेगा।
Leave A Comment