जानें क्या कहता है आपका हस्ताक्षर...
सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें व्यक्ति के हाव-भाव शरीर के अंगों की बनावट, तिल और निशान आदि देखकर व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि व्यक्ति के हस्ताक्षर करने का तरीका भी उसके बारे में बहुत कुछ कहता है। हर व्यक्ति के हस्ताक्षर करने का तरीका अलग-अलग होता है। किसी भी व्यक्ति के हस्ताक्षर से आप जान सकते हैं कि वह किसी तरह का व्यक्ति है। हालांकि इस बारे में कुछ भी पूरी तरह से सटीक नहीं होता है लेकिन फिर भी बहुत हद तक हस्ताक्षर से व्यक्ति के स्वभाव और उसकी प्राथमिकताओं के बारे में जाना जा सकता है।
नीचे से ऊपर की ओर लिखने वाले
अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग हस्ताक्षर करते समय नीचे से ऊपर की ओर लिखते हैं शायद आप भी ऐसे ही हस्ताक्षर करते हो, ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये लोग आशावान होते हैं और दिल के बहुत साफ होते हैं। हालांकि कई बार ये लोग थोड़े झगड़ालू भी होते हैं।
ऊपर से नीचे की ओर लिखने वाले
जो लोग हस्ताक्षर करते समय ऊपर से नीचे की ओर लिखते हैं। उनका दृष्टिकोण चीजों को लेकर नकारात्मक होता है। ये लोग किसी से ज्यादा मेल-मिलाप करना पसंद नहीं करते हैं और ज्यादा सामाजिक नहीं होते हैं। इनके विचारों में सकारात्मकता की कमी होती है।
बिना कलम उठाए हस्ताक्षर करने वाले
कुछ लोग बिना कलम उठाए हुए एक ही बार में पूरे हस्ताक्षर कर देते हैं। यदि कोई व्यक्ति हस्ताक्षर करते समय एक बार भी कलन नहीं उठाता है तो ऐसे लोगों को बेहद रहस्यमय माना जाता है। ऐसे लोगों के भीतर क्या चल रहा है यह पता करना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे लोगों के रहस्य रखने वाले के साथ ही झगड़ालू भी माना जाता है।
पूरा सरनेम लिखने वाले
कुछ लोग हस्ताक्षर करते समय अपने सरनेम को पूरा और स्पष्ट लिखते हैं। ऐसे लोग बहुत ही मिलनसार और व्यवहारिक होते हैं।
हस्ताक्षर में अवरोधक प्रयोग करने वाले
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपने हस्ताक्षर के बीच में या फिर अंत में अवरोधक जैसे बिंदु आदि का प्रयोग करते हैं ऐसे लोगों में नैतिकता होती है और ये समाज के अनुसार चलने वाले लोगों होते हैं। जो लोग अपने हस्ताक्षर के अंत में लकीर या फिर बिंदु बनाते हैं वे थोड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं।
हस्ताक्षर के अंत में दो रेखाएं बनाने वाले
कुछ लोग पूरे हस्ताक्षर करने के बाद अंत में दो रेखाएं बनाते हैं ऐसे लोगों में असुरक्षा की भावना होती है। इन लोगों के लगता है कि कहीं कोई इनका नुकसान न कर दे या फिर उन्हें धोखा ना दे दे।
अस्पष्ट हस्ताक्षर करने वाले
कुछ लोग बहुत ही जल्दी-जल्दी और अस्पष्ट रूप से हस्ताक्षर करते हैं। इनके किए गए हस्ताक्षर में कुछ भी साफ समझ नहीं आता है। ऐसे लोगों को विश्वसनीय नहीं माना जाता है। ये लोग स्वयं की सफलता या हित के लिए धोखा कर सकते हैं।
Leave A Comment