ब्रेकिंग न्यूज़

 ये 4 राशि वाले होते हैं अच्छे पिता, बच्चों के लिए बनते हैं आदर्श
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा को माता और सूर्य ग्रह को पिता का कारक माना जाता है। कुंडली के दशम भाव से जातक के पिता का विचार किया जाता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बचपन में पिता ही बच्चों के लिए हीरो होता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, कुछ विशेष राशि के जातक अच्छे पिता होते हैं। ये अपनी संतान को बहुत ही  स्नेह करते हैं। अपनी संतान की खुशियों के लिए ये हर कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं। ये अपनी संतान की अच्छी परवरिश में अधिक बल देते हैं। ये अपनी संतान को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा व्यावहारिक ज्ञान भी देते हैं। मां-बाप से ही संतान को पहली शिक्षा मिलती है। यदि वास्तव में किसी बच्चे को एक अच्छे माता-पिता मिल जाएं तो उस बच्चे की जिंदगी संवर जाती है। 
वृषभ राशि
इस राशि के जातक अपनी संतान के लिए अच्छे पिता होते हैं। ये अपने संतान की अच्छी तरह से परवरिश करते हैं। बच्चों के प्रति इनका लाड-प्यार इन्हें एक अच्छा पिता बनाता है। अपनी संतान के प्रति जिम्मेदारी को ये भलिभांति समझते हैं। आप अपनी संतान का कदम-कदम पर साथ देते हैं। आपके द्वारा सिखाई गई नैतिक और मूल्यवान बातें बच्चे हमेशा याद रखते हैं। आप धैर्यपूर्वक बच्चों का लालन पालन करते हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक अपनी संतान के लिए सर्वश्रेष्ठ पिता बनने की कोशिश लगातार करते हैं। ये अपने बच्चों की परवरिश पर खूब ध्यान देते हैं। आप अपने बच्चों को हर अच्छी सीख देने का प्रयास करते हैं। आप चाहते हैं कि आपके बच्चे हर क्षेत्र में सफल हों, फिर चाहें वह खेल का क्षेत्र हो या पढ़ाई का। इस राशि के जातक अपने व्यवहार से अपने बच्चों का भरोसा जीतते हैं। 
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक अपने बच्चों को खूब प्यार करते हैं। साथ ही ये अपने बच्चों को नैतिक मूल्य सिखाते हैं। अपनी संतान के प्रति इनका रिश्ता बेहद संवेदनशील होता है। आप एक आदर्श पिता बनने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। इस राशि के जातक अपनी संतान के लिए मात्र पिता ही नहीं, बल्कि एक सच्चे रोल मॉडल होते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातक अपनी संतान की अच्छी परवरिश के लिए बेहद संजीदा होते हैं। आप अपनी संतान को हर वो खुशी देने का प्रयास करते हैं जिनका अनुभव आपने किसी कारणवश न किया हो। आप एक धैर्यवान और जमीन से जुड़े पिता होते हैं। आप अपने कार्य-व्यवहार से बच्चों को लचीलापन, कड़ी मेहनत और ईमानदारी सिखाते हैं और उन्हें शिक्षा, ज्ञान, कड़ी मेहनत और शिष्टाचार के महत्व के बारे में बताते हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english